बहोरीबंद थाना क्षेत्र के ग्राम कूड़ा धनिया में चोरी के उद्देश्य एक युवक घर में घुस गया और उसकी नजर पड़ गई पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने किया दर्ज किया,जानकारी के अनुसार प्रीति लोधी पति शंकर लोधी उम्र 19 वर्ष ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई बताया कि रोहित भूमिया पिता लीला भूमिया उम्र 20 वर्ष चोरी के उद्देश्य घर में घुसा और उसकी नज़र पड़ी तो भाग खड़ा हो गया।