जैन मंदिर के पास हीरेंद सोनी के घर के सामने से उनकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई। बाइक एमपी 15 एमपी 0124 बीतीरात 2 बजे दो अज्ञात लोग ले गए। चोरी की पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। हीरेंद ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। हीरेंद ने बताया कि उनका मकान मुख्य सड़क पर है। रात में वह बाइक शटर के अंदर स्खना भूल गए, ताला लगाकर सो गए।