ईद मिलाद उन्न नबी के अवसर पर शहर में निकला भव्य जूलूस जूलूस का मंचो से जगह जगह हुआ स्वागत। पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर प्रतिवर्ष देवास में निकाला जाता है,जूलूस। शहर क़ाज़ी इरफ़ान अहमद अशरफी,क़ाज़ी अबुल कलाम फारुखी और नायब शहर क़ाज़ी नौमान अहमद अशरफी सहित भारी संख्या में समाजजन रहे मौजूद।