रूपईडीहा थाना क्षेत्र के चमारनपुरवा गांव की एक महिला ने नानपारा के यूनियन बैंक के एक कर्मचारी पर महिला के बिना सहमति के भैंस पालन पर ₹1.60 हजार लोन जारी किया कर्मचारियों ने महिला को भैंस खरीद कर देने का वादा किया इसके बाद उसने महिला से लोन की पूरी रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर ली अधिकारियों के चक्कर काट कोर्ट में केस दर्ज कराया आदेश पर नानपारा में मामला दर्ज