हजारीबाग के बड़कागांव वन क्षेत्र में 25 हाथियों का झुंड गोंदलपुर, बादम, हरली, नापोखुर्द और कांड़तरी पंचायतों में उत्पात मचा रहा है। ग्रामीण दहशत में हैं और शाम होते ही मशाल लेकर हाथियों को भगाने का प्रयास कर रहे हैं। वन विभाग ने चेतावनी दी है कि हाथियों के पास न जाएं और उत्पात की सूचना तुरंत विभाग को दें।