बेरीनाग में संगीता और गंगोलीहाट में विनोद बने ब्लाक प्रमुख गुरुवार को बेरीनाग विकास खंड में ब्लाक प्रमुख पद पर निर्दलीय संगीता ने भाजपा प्रत्याशी निरजा को सात मतों पराजित किया और ज्येष्ठ प्रमुख पद पर धीरज बिष्ट बिष्ट विजय रही कनिष्ठ प्रमुख पद पर गौरव अस्वाल निर्विरोध निर्वाचित हुआ था। गंगोलीहाट में विनोद प्रसाद ब्लाक प्रमुख पद पर निर्वाचित हुई।