राशिद खान निवासी चादबाड़ी भगत सिंह वार्ड के मकान में बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात में घर का ताला तोड़ चोरी की कोशिश की। लेकिन घर में मौजूद लोग जाग गए। वही गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की प्रतिमा को युवाओं ने विराजमान किया था। आवाज सुनकर मौके पर मौजूद युवाओं ने चोरों को खदेड़ दिया और घटना टल गई। जिसकी शिकायत पुलिस से की गई।