नई धान मंडी में दिन दहाड़े गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। कृषि उपज मंडी समिति के सामने बालाजी इंटरप्राइजेज पर शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे अज्ञात हमलावरों ने विकास जैन को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। घटनास्थल पर पुलिस अधिकारी सीसीटीवी फुटेज को देखकर हमलावरों की पहचान करने में लगे हुए हैं। घटना की सूचना मिलने पर वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई।