उपमंडल घुमारवीं के अंतर्गत गांव कोट में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। मंगलवार को गांव कोट टांडा के रमेश चंद पुत्र बेशरिया राम की पशुशाला अचानक गिर गई। हादसे के समय पशुशाला के अंदर एक भैंस भी मौजूद थी, जिसे चोट आई है। हालांकि, भैंस की हालत फिलहाल ठीक बताई जा रही है। पशुशाला को हुए नुकसान का आकलन स्थानीय राजस्व अधिकारी द्वारा किया ।