उत्तर प्रदेश शासन ने सोमवार को प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए गाजीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी का तबादला कर दिया है। अब उन्हें विशेष सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं 2013 बैच के ही आईएएस अधिकारी अविनाश कुमार, जो अभी तक झांसी के जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत थे,अब गाजीपुर डीएम होंगे।