आठनेर विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम बाकुड चिचपाटी में किसानों को जबरदस्त नुकसान हुआ है अतिवृष्टि और ख़राब मौसम से खेतों में लगी सोयाबीन की फसलें पिला मौजेक लगने से खराब हो गई किसान सिताराम गवाडे ने बताया कि अतिवृष्टि से खेत में लगी सोयाबीन की फसल खराब हो गई, फसल में ना फुल आ रहे ना फल लग रहा है उन्होंने बताया कि इस बार सभी किसानों को जबरदस्त नुकसान हुआ है।