कुम्हेर थाना पुलिस ने मंगलवार शाम 7: बजे प्रेस नोट जारी कर बताया की मारपीट के प्रकरण में गंभीर चोट पहुंचाने वाले एससी एसटी एक्ट में वांछित मुलजिम सौरभ वघेल, रवि कुमार वघेल,विष्णु वघेल,को ग्राम जहांगीरपुर से किया गिरफतार,अनुसंधान अधिकारी सीओ वृत डीग द्वारा अनुसंधान कर मुलजिमो को किया गिरफतार,तीनों मुलजिम कुम्हेर थाना क्षेत्र के गांव जहांगीरपुर निवासी है