दुराचार पीड़ित एक बालिका को परिवार सहित खत्म करा देने की धमकी कोई और नहीं बल्कि उसे शादी का झांसा देकर आबरू लूटने वाला दे रहा है। दुराचार की शिकार हुई पीड़िता ने जब आबरू लूटने वाले सरपंच पुत्र की शिकायत थाने में दर्ज करा दी और यह मामला कोर्ट पहुंच गया तो आरोपी सरपंच पुत्र पीड़िता एवं उसके परिवार को केश वापस लेने का दबाव बनाते हुए जान का दुश्मन बन बैठा है।