अलीगंज सीएचसी पर प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा दिवस अभियान मंगलवार की सुबह10शुरू हुआ।इस अभियान के गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांचे की गई।साथी ही उनके सुरक्षित प्रसव करवाने के लिए भी जागरूक किया।सीएचसी अलीगंज के चिकित्साधीक्षक डॉ शिवकुमार राजपूत ने बताया,यह कार्यक्रम हर महीने में चार दिवस को किया जाता है।