परिजन की टोकाटाकी से परेशान बिहार की दो नाबालिग सहेलियों ने मुंबई में बसने का प्लान बना लिया। प्रेमियों से बात की तो उन्होंने साथ देने की हामी भर दी। बोले कि पहले तुम जाओ, फिर हम आते हैं। प्रेमियों ने लड़कियों को मुंबई की ट्रेन में बैठा दिया। जिन्हें खंडवा में RPF ने उतारा ये जानकारी बुधवार सुबह 8 बजे के लगभग मिली है।