नानपारा में एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने पेट्रोल पंपों का उचित निरीक्षण किया उन्होंने नया तहसीलदार बलहा पूर्ति निरीक्षक और बाधमप निरीक्षक के साथ आलोक ट्रेडिंग कंपनी सहित कई पेट्रोल पंपों का दौरा किया आलोक ट्रेडिंग कंपनी में हवा मशीन बंद मिला एसडीएम ने प्रबंधन को चेतावनी दी साथी जो हेलमेट नो फ्यूल नियम का शक्ति से पालन करने को कहा शौचालय में गंदगी पर फटकार लगाई।