नानपारा एसडीएम मोनालिसा जौहरी की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस आयोजित हुआ कुल पांच शिकायती पत्र प्राप्त है जिनमें दो कम मौके पर निस्तारण हुआ ग्राम पंचायत नानपारा देहात के गायत्री पुर निवासी राज पांडे ने मेहरबान नगर जाने वाले रास्ते पर अवैध निर्माण और ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा का मामला उठाया गुड़िया टोला के भरत पांडे ने भी जमीन पर अवैध कब्जे का मामल उठाया