कौंधियारा क्षेत्र के पंवर के मजरा सुक्कू का पूरा में ग्रामीणो ने इंटरलॉकिंग सड़क के निर्माण की मांग की है।आज शनिवार दोपहर समय लगभग 03:30 के आसपास ग्रामीणो ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि शिव कैलाश बिंद के घर से बाबूजी बिंद के घर तक अधिकारियों से सड़क बनवाने की मांग की है। क्योंकि बारिश होने पर आने-जाने में स्कूली बच्चों सहित बुजुर्गों को समस्या होती है।