पथरी थाना पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाकर अलग-अलग क्षेत्र से तीन शराब तस्कर गिरफ्तार किए। गिरफ्तार आरोपियों के नाम रोहित, सुरेंद्र और अर्जुन है। तीनों आरोपी अवैध कच्ची शराब की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने तीनों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया कुल मिलाकर तीनों के कब्जे से 35 लीटर अगर कच्ची शराब भी बरामद हुई। आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।