चांदेलाव में आकाशीय बिजली गिरने से कालूराम जाट का आरसीसी मकान जमींदोज हो गया। गनीमत रही कि परिवार के लोग बाहर थे और अंदर खाना बना रही महिला दौड़कर जान बचाने में सफल रही।मंगलवार सुबह 11बजे मिली जानकारी कि आरसीसी के नीचे दो वाहन भी दबाकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए गनीमत रही की कोई जनानी नहीं हुई।