मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नगला चीना गांव में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद अज्ञात चोर फरार हो गए थे। जिसके बाद पीड़ित परिवारों ने पुलिस से आरोपी चोरों पर कार्यवाही करने की मांग की थी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आज मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही चोरों की तलाश शुरू कर दी है।