रविवार शाम को सिरसा ब्रांच नहर में नहाने गया एक युवक बह गया। घटना पूंडरी में फतेहपुर गांव के पास सिरसा ब्रांच नहर की है। रोहतक निवासी 20 वर्षीय दीपक उर्फ गोली अपनी बहन के ससुराल आया हुआ था। दीपक रविवार यानी आज गांव के ही अपने चार दोस्तों के साथ नैना गांव की तरफ नहर में नहाने गया। जहां गोली के नहर में कूदते ही तेज पानी के बहाव के कारण वह पानी में बह गया। जिसक