गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र स्थित विशुनपुर गांव के सप्टहिया टोले में एक मकान का छज्जा गिरने से 19 वर्षीय सनी कुमार चौहान की मौत हो गई। इस हादसे में उसका चचेरा भाई सागर चौहान भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज जारी है। यह घटना तब हुई जब सनी कुमार चौहान (पुत्र जगदीश चौहान) अपने चचेरे भाई सागर चौहान (पुत्र स्वर्गीय नगीना चौहान) सीढी पर बैठे थे।