विधुत समस्या को लेकर सैकड़ो किसानो ने वोल्टेज व अघोषित कटौती से परेशान होकर बुधवार को अलीगंज पॉवर हाउस के सामने नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जिससे सड़क के दोनों और वाहनों की कतार लग गई। उक्त जानकारी 10 बजे दी गई। किसानों ने बताया की कैयार कृषि फिटर को तेलार फिटर में जोड़ दिया गया, जिससे कई गांवों की बिजली कई दिन से बिजली गुल है।