पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए डबवाली क्षेत्र से एक नशा तस्कर को तीन किलोग्राम चूरापोस्त व 15 हजार 200 रुपये की ड्रग मनी सहित गिरफ्तार किया है। मंगलवार दोपहर 2 बजे के दौरान सीआईए डबवाली प्रभारी राजपाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान दिनेश कुमार के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस गश्त के दौरान शहर के वार्ड नंबर दो क्षेत्र में मौजूद थी।