बृहस्पतिवार को एडीएम सिटी ने करछना तहसील मुख्यालय का मुआयना करने पहुंचे। उन्होंने सर्वप्रथम कार्यायलयों का निरीक्षण करते हुए संग्रह विभाग, न्यायालय पनासा, नैनी मध्य,आरके दफ्तर, चकबंदी समेत भवन और जन सुविधाओं को परखा। उन्होंने लंबित वाद और जन शिकायतों में पेयजल,साफ सफाई समेत अन्य शिकायतों का निस्तारण में गति लाने के लिए निर्देशित किया।