राघोगढ़ के धरनावदा थाना के धरनावदा गांव में 24 जून 2025 को कुएं में गिरे गाय के बछड़े को निकालने में दम घुटने से पांच लोगों की मौत हुई थी। 31 जुलाई को सामने आई जानकारी में पुलिस ने दो लोग बंटी उर्फ प्रबल प्रताप भदौरिया और श्यामू भदोरिया पर गंभीर धाराओं में जांच के बाद मामला दर्ज किया है। गाय का बछड़ा निकालने कुएं में उतारे 6 लोगों में एक बचा था।