शुक्रवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे थानाभवन थाना पुलिस ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे आपरेशन सवेरा के तहत कैराना क्षेत्र के गांव गंदराऊ निवासी फैसल और गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के गांव पल्ठेड़ी निवासी शोएब को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नशा तस्करों के कब्जे से करीब 5.40 लाख कीमत की 27 ग्राम स्मैक व ₹1430 की नकदी बरामद की गई है।