फ़तेहपुर जिले के खागा के पुरइन सोसाइटी में आई 250 बोरी खाद को लेकर सैकड़ो की संख्या में महिला सहित पुरुष किसानों की लाइन सुबह से लग गई। वहीं प्रत्येक आधार कार्ड में एक बोरी यूरिया खाद दी जा रही है। खाद की किल्लत को लेकर किसानों की समस्याओं को देखकर कृषि विभाग के अधिकारी ने मौके पर मौजूद होकर खाद वितरित कराया। किसानों से अपील की खाद की मात्र को कम करे ।