रफीगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत भेटनीयां के पूर्व पंचायत समिति 55 वर्षीय रामजी यादव के मौत के बाद रविवार को संध्या करीब 6:00 बजे के आसपास शोक सभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में कुंदन यादव, उप प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित हुए तथा दो मीनट का मौन व्रत रखकर आत्मा की शांति के लिए दो मीनट का मौन व्रत रखा। मृतक समाजवादी नेता थे।