ज औरिया गांव में युवा पीढ़ी की पहल से पूरे गांव में पूर्ण शराबबंदी लागू करने का निर्णय लिया गया है। बढ़ते शराबखोरी और नशे की समस्या से परेशान युवाओं ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया।युवाओं की इस पहल को गांववासियों ने समर्थन दिया और रविवार दोपहर 2 बजे एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी की सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।