चांदाडोह निवासी सुखमन बाई उईके अपने खेत के पास ही पालतू मवेशी चल रही थी तभी दबे पांव जाकर बाघ ने पालतू मवेशी पर हमला कर दिया। घटना बुधवार की दोपहर करीब 1:30 के आसपास की है। पशु मालिक ने वन विभाग के अधिकारियों को घटना की सूचना दी है। शाम होते ही वन विभाग ने गांव में मुनादी कराते हुए ग्रामीणों को सतर्क और सावधान रहने की अपील की है।