झींकपानी प्रखंड के चोया पंचायत के उड़िया मध्य विद्यालय में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम को प्रखंड प्रमुख प्रदीप तामसोय व प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा आइंद ने दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की चोया पंचायत के काफी संख्या के लोगों ने आकर योजनाओं की जानकारी तथा लाभ भी लिए।