भरथना रेलवे स्टेशन पर शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि में ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में शव कटकर अलग हो गया। सूचना पाकर रेलवे पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस शिनाख्त कराने के प्रयास कर रही है। घटना की जानकारी रविवार सुबह लगभग 8 बजे सामने आई।