पकड़ीदयाल पुलिस ने छापेमारी करते हुए शुक्रवार को शराब सेवन करने के आरोप में दो शराबी, एक शराब तस्कर सहीत एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इसमें शराब तस्कर पकड़ीदयाल निवासी संजय कुमार, शराब पीने के आरोप में थाना क्षेत्र के अजगरवा निवासी चंद्रदेव महतो, डूमरवाना निवासी कमलेश राम तथा वारंटी सिसहनी निवासी विंदेश्वरी राम शामिल हैं।