गगरेट में लगातार हो रही बारिश के चलते हालात बिगड़ने लगे हैं। बारिश के पानी से गगरेट बाजार में गगरेट मुबारिकपुर नेशनल हाइवे पूरी तरह से जलमग्न हो गया तो वहीं कई घरों और दुकानों में बारिश का पानी घुस गया। पानी की निकासी का उचित प्रबंध न होने के चलते यह समस्या विकराल हो गई है। लोगों में प्रशासन के प्रति गहरा रोष है जोकि इस समस्या का समाधान नहीं कर पा रहा है।