करंट की चपेट में पाटोदी निवासी पुखराज प्रजापत की मौत मामले में परिजन रविवार सुबह 10:30 बजे मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं। पूर्व विधायक मदन जी भी उपस्थित रहे। विभिन्न मांगो को लेकर परिवारजन धरना दे रहे हैं। पचपदरा के पूर्व विधायक मदन जी ने कहापचपदरा रिफायनरी में कार्यरत निजी कंपनी के परिसर में पाटोदी निवासी पुखराज प्रजापत की करंट लगने से असामयिक...।