थाना परिसर में थाना दिवस का आयोजन किया गया।थाना दिवस में सिआई प्रमोद सिंन्हा तथा सहायक अवर निरीक्षक रंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया।थाना दिवस बुधवार के चार बजे तक लगा रहा।थाना दिवस में बारिसाखी गांव के धनेश्वर यादव बनाम महेंद्र यादव का जमीन संबंधी विवाद का एक मामला आया।दोनों पक्षों की कागजात का अवलोकन किया गया। जिसका निष्पादन नहीं हो पाया है।