पौड़ी शहर के कंडोलिया पार्क क्षेत्र में भारी बारिश के बाद बार-बार उत्पन्न हो रहे जलभराव की समस्या को लेकर रविवार को स्थानीय युवाओं ने जमकर विरोध जताया। युवा आयुष भंडारी ने कहा कि लंबे समय से बारिश के दौरान पार्क के समीप पानी भर जाने से पैदल चलने वाले राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।