उमरी जिले के पाल मंत्री नगर सिंह चौहान ने आज ग्राम किरंताल में आंगनवाड़ी भवन के लोकार्पण के दौरान ग्राम वासियों को एक बड़ी शौकत दी है जो की ग्राम में फेल रहे इधर-उधर कचरा को एकत्रित कर एक जगह रखना के लिए कचरा गाड़ी दी गई है जो की अब ग्राम में घर-घर कचरा गाड़ी आएगी और घर से कचरा लेकर के एक जगह एकत्रित कर उसे डिस्पोज किया जाएगा जिससे गांव स्वक्ष और स्वस्थ रहे