रामगढ के उलडंडा पंचायत के पड़ई टोला के सतबहिनी नाला में मछली मारने के लिए जाल लगाने गए एक बुजुर्ग का शव बरामद किया गया। आशंका है कि जाल लगाने में डूबने से मौत हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और डेडबॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया है। घटना की जांच की जा रही है। बुजुर्ग की पहचान उलडंडा के गुदू भुइहर के रूप में हुई।