किशनगढ़ वास डिस्कॉम से शनिवार सुबह 7:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार किशनगढ़ बास मेन फीडर पर मेंटेनेंस का काम किया जाएगा जिससे क्षेत्र के खानपुर, कॉलगांव, चिकानी बाईपास, काले खां बाग किशनगढ़ बास, चाचाका की बिजली शनिवार सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक बंद रहेगी। काम पूरा होने के बाद बिजली सुचारू की जाएगी।