कुंभराज तहसील के पारगढ़ उमरिया गांव के लोग बारिश में नदी पर पुल न होने से जान जोखिम में डालकर निकालने को मजबूर है। 31 जुलाई को ग्रामीणों ने कहा, आजादी से अभी तक मांग करते आ रहे है, पुल नही बना। बारिश में महिला बच्चों गर्भवती मरीजों को जान का खतरा रहता है। कुंभराज तहसील मुख्यालय से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर गांव है। 40 से 50 घर ओर 250 के लगभग आबादी है।