बुधवार शाम 6 बजे खेरा नाका रेल्वे गेट के पास युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली,चश्मदीदों ने बताया कि उसी जगह पर रेल्वे लाइन का काम लगा था. मृतक वहां खड़े लोगों से बातें करता रहा जैसे ही मालगाडी आई वह दोनों हाथ ऊपर करके मालगाडी के सामने कूद गया,टक्कर के कारण घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई,जीआरपी पुलिस ने रात 10 बजे शव को मर्चुरी पहुंचाया