शनिवार दोपहर 12:00 मिली जानकारी के अनुसार पलवल में नेशनल हाईवे 19 पर कार की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहर के सामान्य अस्पताल में भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार दुर्घटना में फुलवाड़ी गांव के दीपक की मौत हुई। दीपक बाइक से पलवल शहर से लौट रहा था।