*बलारां में हवाई फायरिंग 1 किलोमीटर पीछा कर युवक के पैर तोड़े, सीकर के बलारां थाना इलाके में बदमाशों ने पहले तो हवाई फायरिंग की। इसके बाद 1 किलोमीटर पीछा करके युवक की गाड़ी तोड़ी और उसके साथ मारपीट कर पैर तोड़ दिए। युवक को घायल अवस्था में लक्ष्मणगढ़ जिला अस्पताल लाया गया हालत गंभीर होने पर सीकर के एसके अस्पताल लाया रेफर किया गया । ज