ग्राम सालेहगोरी ग्राम पंचायत में एक बार फिर डायरिया से दो लोगों की मौत हो गई, बीते एक माह में एक आदिवासी सहित 4 बैगा आदिवासियों की मौत हुई आश्रित गांव बेंदरापानी निवासी मंगली बाई और उसके पिता कलेश बैगा की डायरिया से मृत्यु हो गई आदिवासी आश्रय के दो बच्चे सहित गांव के लगभग दो दर्जन बैगा भी डायरिया से पीड़ित , सभी को इलाज के लिए गौरेला CHC लाया गया।