टिहरी के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने नई टिहरी में बताया कि बीती रात को भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हर्ष फायरिंग में पानी की टंकी यां टूटने और जान का खतरा उत्पन्न होने पर अनियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट में और जान का खतरा उत्पन्न होने के धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। साथही घटनास्थल में 1 नाली लाइसेंस बंदूक और 12 बोर के कारतूस को सील कर कब्जे मे लिया।