देवरिया के लार थाना क्षेत्र के महरौना गांव में भुजा विक्रेता की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार शाम 6 बजे शव परिजनों को सौंपते ही गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।सूचना पर पहुंचे सीओ सलेमपुर मनोज कुमार और अन्य अधिकारी मौके पहुंचे।