भिंड लहार के सीकरी जागीर गांव में कछुए को बेरहमी से कुल्हाड़ी से काटकर कुछ ग्रामीणों ने उसके मांस की दावत उड़ाई है घटना का वीडियो आज शनिवार के रोज सुबह 8बजे से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है दरअसल सीकरी जागीर गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है जिसमे कुछ ग्रामीणों के द्वारा विशाल का एक कछुए को कुल्हाड़ी से काटकर उसकी मीट बनाकर खाई है